पालघर दहीहंडी समन्वय समिति का रक्तदान शिविर

Loading

विरार. पालघर दहीहंडी समन्वय समिति के तत्वावधान में पालघर जिले के साथ ही मुंबई और आसपास के सभी गोविंदा और ढोल तासा पथकों ने साथिया ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया. 

200 लोगों ने किया रक्तदान

शिविर नालासोपारा पूर्व के विजय नगर स्थित कंचन हाईस्कूल प्रांगण में बुधवार को पालघर जिला दहीहंडी समाज अध्यक्ष विनोद पाटिल के मार्गदर्शन में किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नालासोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया. शिविर में 200 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया.  

परिवार के भरण-पोषण का संकट

इस दौरान विनोद पाटिल ने कहा कि ढोल तासा के माध्यम से हमारे परिवार का जीविकोपार्जन होता है. कोरोना संक्रमण के कारण बीते मार्च महीने से प्रशासन की ओर से सभी धार्मिक आयोजन के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके चलते हमारे व्यवसाय से जुड़े सभी लोग बेरोजगार हैंं. हमारे सामने रोजगार के साथ ही परिवार के भरण-पोषण का संकट है. ऐसे में इस तरह का आयोजन करने का उद्देश्य समाज को एक अलग संदेश देना है.