Pankaja Munde

Loading

मुंबई. बीजेपी नेता एकनाथ खड़से का विकेट गिराने के बाद अब महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार में शामिल दलों की नजर एक और ओबीसी नेता पंकजा मुंडे पर है. खड़से के राकां में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा के बाद अब शिवसेना ने बीजेपी की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को पार्टी में शामिल होने का ओपन ऑफर दिया है. शिवसेना नेता व पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने कहा है कि बीजेपी में कई नेताओं के साथ अन्याय हो रहा है. ऐसे में पंकजा मुंडे बीजेपी छोड़ कर शिवसेना में आती हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. शिवसेना नेता व मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा है कि पंकजा के पिता गोपीनाथ मुंडे के शिवसेना के साथ काफी अच्छे संबंध थे. ऐसे में वे शिवसेना ज्वाइन करती हैं तो सबको खुशी होगी. हालांकि शिवसेना के इस ऑफर पर पंकजा की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

फडणवीस के साथ छत्तीस का आंकड़ा

खड़से की तरह पंकजा के भी नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस के साथ छत्तीस का आंकड़ा है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में पंकजा अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे के खिलाफ विधानसभा का चुनाव हार गईं थी. पंकजा को उम्मीद थी कि विधान परिषद के चुनाव में पार्टी उन्हें उम्मीदवार बना कर विधान भवन में एंट्री देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हाल के दिनों में पंकजा मुंडे को राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारणी में शामिल कर उनकी नाराजगी को कुछ हद दूर करने का प्रयास किया गया है, लेकिन महाराष्ट्र में कोई एक्टिव रोल नहीं मिलने से उनकी सक्रियता काफी कम हो गई है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि खड़़से की तरह पंकजा भी पार्टी से एग्जिट होने का फैसला कब लेती हैं.