बे ‘बस’ यात्रियों को मिला एसटी का सहारा

Loading

 भायंदर. छह माह से बे ‘बस’ उत्तन के यात्रियों को राज्य परिवहन (एसटी) बस का सहारा नसीब हुआ है. रविवार से एक जोड़ी बस भायंदर-उत्तन मार्ग पर चलने लगी है.

 लॉकडाउन के बाद से मीरा-भायंदर मनपा परिवहन (एमबीएमटी) सेवा बंद है. हालांकि बीच में कुछ दिन उक्त मार्ग पर बसें चलाई जरूर गई थी. एमबीएमटी बसें बंद होने से यहां के यात्रियों को यातायात के दूसरे साधनों पर फिर से निर्भर होना पड़ा. 

उत्तन के यात्रियों ने ली राहत की सांस 

क्षेत्र की नगरसेविका हेलन जॉर्जी गोबिंद और शर्मिला बगाजी ने इस मार्ग पर बसों के परिचालन को लेकर शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक से आग्रह किया था. कोली-मछुआरों का यह इलाका शहर के पश्चिम में अंतिम छोर पर है. यहां से भायंदर स्टेशन का रिक्शा भाड़ा तो ज्यादा है ही.साथ ही समय पर रिक्शा नहीं मिलता है. इसे देखते हुए सरनाईक ने तुरंत परिवहन मंत्री अनिल परब से बात की. दोनों बसें दिनभर में तीन-तीन फेरा लगाएंगी. बस शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है.