BJP will not succeed in overthrowing the government Sharad Pawar

Loading

मुंबई. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का उतर महाराष्ट्र का दौरा रद्द हो गया है. हालांकि बीजेपी छोड़ कर एनसीपी में शामिल हुए एकनाथ खडसे ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष का दौरा रद्द नहीं, बल्कि स्थगित हुआ है. पवार ने 21 और 22 नवंबर को उतर महाराष्ट्र के दौरे पर जाने का ऐलान किया था. यह इलाका खड़से का गढ़ माना जाता है. 

ऐसे में पवार ने खडसे को वहां अपनी ताकत दिखाने का आवाहन किया था. इसी क्रम में पवार के दौरे को आयोजित किया गया था. दौरा रद्द किए जाने के पीछे कोरोना को वजह बताया जा रहा है. खडसे की बेटी रोहिणी खडसे कोरोना से संक्रमित हो गई हैं.

इस वजह से एकनाथ खडसे भी होम क्वारंटीन हैं. ऐसे में पवार के दौरे की तैयारियों के लिए खडसे ज्यादा समय चाहते थे. इस वजह से पवार के दौरे को फिलहाल टाल दिया गया है.