तूफान के भय से घरों में दुबके रहे लोग

Loading

पूरे दिन बंद रही बिजली आपूर्ति, लोग बेहाल

वसई. वसई तालुका क्षेत्र में भले ही चक्रवाती  तूफान का असर नहीं पड़ा, लेकिन इस तूफान को लेकर क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना रहा.पूरे दिन लोग घरों में ही दुबके रहे. वहीं मंगलवार से तेज हवाओं के साथ आरंभ हुई बूंदा- बांदी को देखते हुए महावितरण द्वारा पूरे दिन बिजली काट दी गई थी, जिसके कारण लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे,  तूफान के भय से घरों में लोगों को वक़्त गुजरना पड़ा.हालाकि तूफान को लेकर प्रशासन की ओर से पहले ही क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई थी, जिसके कारण क्षेत्र में अतिआवश्यक वस्तुओं को छोड़कर ज्यादातर दुकानें बन्द रहींं. 

तेज हवाओं से 5 पेड़ गिरे

वसई- विरार शहर मनपा अग्निशमन अधिकारी दिलीप पालव ने बताया कि क्षेत्र के मनवेल पाड़ा, फूलपाड़ा, नानभाट आदि इलाकों में तेज हवाओं के कारण कुल पांच पेड़ गिरे हैंं. बारिश अच्छी हो रही है. फिलहाल किसी के जानमाल की सूचना नहीं है.