lepard
File

Loading

मुंबई. इन दिनों उपनगर के जोगेश्वरी ( पू.) स्थित दुर्गानगर, गणेशनगर, गौतमनगर और आरे कालोनी के आस-पास के लोग जंगली तेंदुए के खौफ के साए में जी रहे हैं. रात के अंधेरे में तबेलों में बंधे तेंदुआ अब तक कई बार पशुओं पर हमला कर चुका है, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने संबंधित मनपा कार्यालय और आरे प्रशासन को भी दे चुके हैं. बावजूद इसके इस विषय में संबंधित विभाग की ओर से कोई कार्रवाई न होने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है.

इस बाबत दुर्गानगर निवासी अजय शर्मा ने बताया कि यह तेंदुआ पिछले 4 माह से जोगेश्वरी के दुर्गा नगर, गणेश नगर, गौतम नगर और गोरेगांव के आरे कालोनी के आस-पास के क्षेत्रों में आतंक मचा रखा है. रात के अंधेरे में तबेलों में बंधे पशुओं पर यह हमला कर देता है. 1 दिसंबर को भोर में तेंदुए ने दुर्गानगर स्थित लोकनाथ यादव के तबेले में हमला कर दिया, जहां बंधे गाय के बछड़े को शिकार बनाया.

तेंदुए के खौफ से लोग परेशान 

शर्मा ने बताया कि दुर्गानगर, गणेशनगर और गौतमनगर आरे कालोनी के जंगलों से सटा हुआ इलाका है,जहां के रास्तों पर लाइट की व्यवस्था नहीं है. लाइट लगवाने के लिए हम लोगों ने कई बार मनपा के संबंधित विभाग और आरे प्रशासन को लिखित आग्रह कर हार चुके हैं, लेकिन लाइट अभी तक नहीं लगी और हम लोग अंधेरे में तेंदुए के खौफ परेशान हैं.