केंद्रीय भंडारण निगम का वृक्षारोपण अभियान

Loading

मुंबई. केंद्रीय भंडारण निगम क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मना रहा है. इसके अंतर्गत निगम गंभीर कुपोषण के शिकार बच्चों की पहचान करने सहित किचन गार्डेन को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण अभियान जैसे प्रमुख कार्यक्रम चला रहा है. इसी के तहत वाशी स्थित शनशाइन स्कूल फॉर डिफरेंटली एबल्ड चिल्ड्रेन और नवी मुंबई प्राइमरी स्कूल प्रांगण में तुलसी, ब्राह्मी, नीबू, पपीता, आम, अमरूद, पुदीना, लेमन ग्रास आदि के पौधे लगाए गए.क्षेत्रीय प्रबंधक बी. निर्मल स्वयं इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे. 

उन्हीं के नेतृत्व में डॉ. मीना राजपूत, सविता धरणकर, अनल सरेन और स्कूल की प्रिंसिपल महानंदा आढाव, श्रीमती मजूमदार और अन्य शिक्षकों ने वृक्षारोपण किया. वैश्विक महामारी कोविड-19 निगम अनाज भंडारण और वितरण के साथ पेस्ट कंट्रोल की अपनी सेवाएं जारी रख राष्ट्र के प्रति अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. यह जानकारी निगम की वरिष्ठ सहायक प्रबंधक (राजभाषा) डॉ. मीना राजपूत ने दी है.