सुविधाओं के लिए तरस रहे प्रगतिनगर निवासी

  • सस्ते घर की लालच में ठगा महसूस कर रहे लोग

Loading

नालासोपारा. वसई-विरार मनपा के मध्य स्थित प्रगतिनगर हाईटेंशन क्षेत्र के कई इलाके आज भी सड़क, गटर, पानी, सफाई और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आरोप है कि मनपा अधिकारियों और स्थानीय नेताओं को कई बार लिखित शिकायत के बावजूद अधिकारी आरक्षित भूमि का हवाला देकर विकास कार्य करने में असमर्थता जता रहे हैं. ऐसे में गम्भीर सवाल यह खड़ा होता है कि यदि भूमि आरक्षित है तो उस पर अवैध चालियों का निर्माण किसकी अनुमति से हो रहा है. इन इलाकों में आज भी अवैध निर्माण जारी है.

 स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्रीय मनपा अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से इस क्षेत्र में तेजी से अवैध निर्माण हो रहे हैं. इन्हीं के इशारे पर होने वाले निर्माण को माध्यम बनाकर गरीब को लोगों को सस्ते में घर देने का सपना दिखाकर फंसाने का कार्य होता है, जो बाद में खुद को ठगा महसूस करते हैं.

प्रशासन ने उपलब्ध नहीं कराई कोई सुविधा

वर्ष 2007 से गृह कर भर रहे हैं, लेकिन आज तक प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है.इस बाबत कमिश्नर को पत्र लिखने पर जवाब मिला कि आरक्षित भूमि है. हम इस पर कुछ नहीं कर सकते. अगर वास्तव में आरक्षित है तो अवैध निर्माण करने की अनुमति देकर गरीबों को फंसाने का कार्य क्यों किया जा रहा है. -मोबीन शेख,प्रगति नगर निवासी

गटर में गिरकर चोटिल हो रहे लोग

क्षेत्र में खुले गटर में मेरा 7 वर्ष का बेटा गिर गया था जो अब तक ठीक नहीं हुआ. मनपा से 2 वर्ष से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक गटर पर ढक्कन नहीं लगा. रोजाना लोग उसमें गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं. – ललिता मीणा, स्थानीय निवासी 

शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं

इलाके के सभी गटर खुले होने के कारण पूरे क्षेत्र में मच्छरों की भरमार है, इसके कारण लोग मच्छर जनित बीमारियों से परेशान हैं. इसके अलावा इस इलाके में ना पानी की व्यवस्था है ना सफाई की समुचित व्यवस्था है. शिकायत के बावजूद कोई इस पर ध्यान नहीं देता. -नंदलाल गुप्ता, स्थानीय निवासी