Preparation for trial on new route of metro

Loading

मुंबई. एमएमआरडीए (MMRDA)के नए मेट्रो रूट (New Metro Route) 2-ए (2-A) (दहिसर-डीएन नगर) और मेट्रो-7 (Metro-7) (दहिसर पूर्व से अंधेरी पूर्व) का काम अंतिम चरण में है। नए रूट पर ‘ट्रायल रन’ (Trial Run) की तैयारी हो रही है। एमएमआरडीए के अनुसार, ‘ट्रायल रन’ के लिए  नए अत्याधुनिक कोच बैगलूर स्थित भारत अर्थ मूवर्स कंपनी (Bharat Earth Movers Company) से इसी माह में अंतिम सप्ताह तक आने की संभावना है। वैसे दिसम्बर-जनवरी में ही ट्रायल का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन कोविड और अन्य कारणों के चलते अब फरवरी माह में ‘ट्रायल रन’ होगा। 

एमएमआरडीए का मेट्रो कॉरिडोर मीरा-भायंदर से छत्रपति शिवाजी महाराज एअरपोर्ट, दहीसर से डीएन नगर,डीएन नगर से मानखुर्द वाया बांद्रा, दहिसर से अंधेरी के रूट पर होगा। मुंबई  और एमएमआर में ग्रीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए मुंबई महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से अगले 5 वर्षों में लगभग 340 किमी मेट्रो रेल का निर्माण कार्य किया जाना है। इनमें मेट्रो 2-ए और मेट्रो-7 का संचालन इस वर्ष शुरू हो जाएगा।

 दिया जा रहा है प्रशिक्षण

ट्रायल रन के लिए महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन की ओर से भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम लगी हुई है। अर्थ-मेट इंस्टोलेशन से लेकर अन्य जांच जारी है। इसके अलावा नए रेल-रोड मूवर से संबंधित प्रशिक्षण भी है जो चारकोप के मेट्रो डिपो में शटिंग ऑपरेशन करेगा।

ड्राइवर लेस ट्रेन

बीइएमएल को चरणबद्ध तरीके से कुल 576 (96 ट्रेन-सेट) तैयार करने का ऑर्डर दिया गया है। नई ट्रेनें ड्राइवर लेस तकनीकी वाली हैं, हालांकि संचालन के समय ड्राइवर रहेंगे। जल्द ही ट्रेन का पहला सेट मुंबई आने के बाद चारकोप डिपो में आंतरिक वायरिंग और अन्य कलपुर्जे असेम्बल किए जाएंगे। ट्रेन ऑपरेशन (यूटीओ) मोड पर चलने में सक्षम होगी।

जल्द ट्रायल रन का प्रयास : राजीव

एमएमआरडीए के कमिश्नर आर.ए. राजीव के अनुसार,  जल्द ट्रायल रन के लिए प्रयास हो रहा है। इसके लिए तकनीकी स्तर पर सभी तैयारी की जा रही है। कोविड की विश्वव्यापी समस्या के चलते थोड़ी देरी जरुर हो रही है, लेकिन कोशिश है कि जल्द मुंबईकरों की सेवा में नया मेट्रो रूट शुरू हो जाए। ट्रायल रन के बाद ही मेट्रो के सफलतापूर्वक संचालन की तैयारी होगी।

मेट्रो -7 के स्टेशन

दहिसर (पूर्व),श्रीनाथ नगर (ओवरीपाडा), बोरीवली ओंकारेश्वर (नेशनल पार्क), मागाठाणे बस आगार (बोरिवली), ठाकूर कॉम्प्लेक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बाणडोंगरी, कुरार विलेज, विट्ट भट्टी जंक्शन (दिंडोशी), आरे रोड जंक्शन, वी नगर (आरे दूध कॉलनी), हब मॉल (गोरेगांव  पूर्व), महानंदा, जेवीएलआर जंक्शन, शंकरवाडी और अंधेरी (पूर्व)।

मेट्रो 2- ए के स्टेशन

दहिसर, आनंद नगर, रुशी शंकुल, आईसी कॉलोनी, एक्सर, डॉन बोस्को, शिंपोली, महावीर नगर, कामराज नगर, चारकोप, मालद मेट्रो, कस्तुरी पार्क, बंगुर नगर, गोरेगांव मेट्रो, आदर्श नगर, शास्त्री नगर और डीएन नगर।