Preparations for oil extraction from ship, diesel leakage in ocean for several days

    Loading

    पालघर. गत दिनों पालघर जिले (Palghar District) में आये  चक्रवाती तूफान (Cyclone Tauktae) के कारण जिला के वडराई के पास अरब सागर में अटके जीएएल कंस्ट्रक्टर कंपनी के जहाज (बार्ज ) से डीजल  निकालने की तैयारी में कंपनी जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को ट्रायल बेसिस पर अभी तक एक हजार लीटर ऑयल (Oil) बाहर निकाला गया है ।

     करीब 15 दिन से अरब सागर में फंसे इस बार्ज से भले ही 137 लोगों को इंडियन कोस्टगार्ड, इंडियन नेवी और पालघर पुलिस प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की मदद से बचा लिया, लेकिन घटना के करीब 15 दिन बीत जाने के बावजूद यह बार्ज अभी भी अरब सागर में किनारे से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक चट्टान से टकरा कर अटका हुआ है। 

    समुद्री पर्यावरण को हो रहा नुकसान

    कई दोनों से इसमें से डीजल और ख़राब ऑयल का रिसाव हो रहा है। जिसके कारण कारण समुद्री पर्यावरण और मछलियों को धोखा निर्माण हुआ है।