प्रकल्पग्रस्त किसानों को मिले न्याय

Loading

विरार. मुंबई-बड़ोदा एक्सप्रेस हायवे, रेल्वे कॅारिडॅार, बुलेट ट्रेन प्रकल्प से बाधित होने वाले किसानों को योग्य मुआवजा के साथ न्याय मिले. इस मुद्दे को लेकर आगरी सेना महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष कैलास हरी पाटील के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने वसई प्रांत अधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर बैठक की.

बैठक में प्रकल्प से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने को लेकर प्रांत कार्यालय के बाहर चल रही दलाली को तत्काल बन्द करने को कहा गया. इसके अलावा उन्होंने किसानों को बढ़ाकर मुआवजा पर भी सविस्तार चर्चा की है.