Praveen Darekar
File Photo

  • प्रवीण दरेकर ने दी जानकारी

Loading

मुंबई.  मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) के खिलाफ विधान परिषद में मंगलवार को विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। यह जानकारी विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर (Praveen Darekar) ने दी है। 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान दरेकर ने बताया कि  विधान मंडल के सदस्यों को सरकारी कार्यालयों की तरफ से जनहित में कल्याणकारी योजनाओं व कामों की जानकारी दी जानी चाहिए।  इस तरह का नियम होने के बावजूद मुंबई मनपा को अनेक पत्र दिए गए, लेकिन जानकारी देने में टाल मटोल रही है।

कोरोना के दौरान बरती गयी अनियमितता के संदर्भ में सैकड़ों पत्र दिए गए हैं। कोरोना को लेकर गाइड लाइन भी जारी की गयी है। विरोधी पक्ष नेता के पत्र के संदर्भ में मनपा आयुक्त ने दो लाइन का उत्तर देने का औचित्य नहीं दिखाया। जिसको लेकर हम विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश करेंगे।  

विधानसभा में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया है। दरेकर का प्रस्ताव उसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है।