डीजल व पेट्रोल मूल्य वृद्धि का विरोध

Loading

  • अंधेरी में कांग्रेस का पैदल मार्च

मुंबई. वार्ड क्र.72 व 80 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बेतहाशा बढ़ रहे डीजल व पेट्रोल के दामों के खिलाफ पैदल मार्च कर अंधेरी पुलिस स्टेशन में ज्ञापन दिया और कहा कि डीजल व पेट्रोल के दामों पर अंकुश लगाया जाए. 

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी, महाराष्ट्र के महासचिव राजेश शर्मा ने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से देश के लोग वैसे ही परेशान हैं.ऊपर से भाजपा सरकार ने डीजल व पेट्रोल के दामों को बढ़ा कर और मुसीबत खड़ी कर दी है. डीजल व पेट्रोल के बढ़े दामों से जनता खासकर किसान काफी परेशान  हैं.ऐसी दशा में सरकार डीजल व पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को नियंत्रित कर लोगों को सहूलियत दे.

इस अवसर पर संजीव सिंह, मुकेश शर्मा, रामजी सोलंकी, श्रीराम मेश्राम, लखमशी गडा, असकरी मिर्जा, रवींद्र पडवल, विनय मिश्रा, जितेंद्र पाठक आदि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.