पीएस फाउंडेशन की जनसेवा, विकलांगों को राशन किट, दवा व मास्क वितरित

Loading

मुंबई. सामाजिक संस्था पीएस फाउंडेशन ने अंधेरी (पू.) के अंधेरी-कुर्ला रोड पर बृजवासी होटल के पास विकलागों को राशन किट, दवा व मास्क वितरित कर उनकी मदद की.

इस बाबत पीएस फाउंडेशन, महिला स्वावलंबन समिति की अध्यक्ष स्वीकृति प्रदीप शर्मा ने कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाउन से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं.लॉकडाउन की वजह से विकलांग भाई-बहनों के समक्ष भोजन व राशन का संकट उत्पन्न हो गया है. विकलांग समाज के अभिन्न अंग हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है. ऐसी दशा में पीएस फाउंडेशन ने निर्णय लिया कि राशन किट वितरित कर विकलांगों की मदद की जाए. 

10 हजार से ज्यादा लोगों को राशन किट वितरित 

उन्होंने कहा कि जब से लॉकडाउन हुआ है, तभी से हम लोग संस्था के जरिए पूरे अंधेरी क्षेत्र में अभियान चलाकर 10 हजार से ज्यादा लोगों को राशन किट, आर्सेनिक अल्बम-30 दवा और मास्क वितरित कर मदद कर चुके हैं.इस अवसर पर नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ के अध्यक्ष टीएन दुबे, समाजसेवी गणेश अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, दिनेश गोयल, पत्रकार प्रमोद सिंह, प्रशांत चारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.