मेल-एक्सप्रेस यात्रियों की होगी क्यूआर कोड टिकट जांच

Loading

  • सीएसएमटी पर लगेगा फ्लैप गेट 

मुंबई. मेल-एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए क्यूआर कोड टिकट जांच की सुविधा सीएसएमटी स्टेशन पर शुरू होगी. मध्य रेल मुंबई मंडल पर पहली शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए सीएसएमटी स्टेशन पर स्वचालित प्रवेश के लिए फ्लैप-आधारित गेट लगाया जाएगा. फ्लैप आधारित गेटों में क्यूआर कोड स्कैनर और थर्मल स्कैनिंग सुविधा रहेगी.टिकट विवरणों के सत्यापन के लिए यात्रियों को प्रवेश द्वार पर लगे क्यूआर कोड स्कैनर पर रखना होगा. टिकट विवरण और तापमान स्क्रीनिंग दोनों के सत्यापन के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

इस समय आईआरसीटीसी वेबसाइट,पीआरएस काउंटरों के माध्यम से बुक किए गए टिकटों के लिए एक क्यूआर कोड जनरेट होता है.इस क्यूआर कोड टिकट पर सभी विवरण होते हैं. यात्रियों द्वारा आईआरसीटीसी ऐप में जनरेटेड टिकट से, टिकट की पीडीएफ से या टिकट बुक करने पर प्राप्त एसएमएस में यूआरएल पर क्लिक करके पहुंचा जा सकता है.मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया जल्द ही यह प्रक्रिया सीएसएमटी पर शुरू कर दी जाएगी.इस पहल से कोविड के दौरान सुरक्षित यात्रा की सुविधा के साथ,यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा.इससे स्टेशन परिसर में अनधिकृत प्रवेश पर रोक लगेगी.