विरार में 2 बार पर छापेमारी, 7 के खिलाफ मामला

Loading

  • नियमों का उल्लंघन कर बेंंच रहे थे शराब 

विरार. कोरोना काल में शराब बिक्री को लेकर जारी दिशा-निर्देश का उल्लंघ करने वाले 2 बार पर विरार पुलिस ने छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब जब्त करते हुए 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

गौरतलब है कि वसई-विरार मनपा क्षेत्र में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कमिश्नर  ने अनलॉक नियमों के साथ शराब बिक्री की अनुमति सुबह 10 से शाम 7 बजे तक दी है. ऐसे में विरार पूर्व के मनवेलपाड़ा इलाके स्थित मनाली बार एवं आश्रय बार के संचालक नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब की बिक्री कर रहे थे, जिसकी शिकायत पर विरार पुलिस स्टेशन की अपराध शाखा की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मनाली बार से 38 हजार 70 रुपए और आश्रय बार से 18 हजार 880 रुपए का माल जब्त किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुटी है.