mumbai local train
File Pic

Loading

– पश्चिम रेलवे ने जारी किया पत्र

मुंबई. अत्यावश्यक सेवा में लगे राज्य के सरकारी कर्मचारियों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अब रेलवे, एसटी, बेस्ट सहित अन्य कर्मचारियों को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति दी गई है.शुक्रवार को पश्चिम रेलवे की तरफ से जारी पत्र में रेलवे के सभी  स्टॉफ,एमआरवीसी, आईआरसीटीसी, जीआरपी के अलावा एसटी, बेस्ट, सभी मनपा परिवहन सेवा से जुड़े कर्मचारी ,कलेक्टर ऑफिस कर्मचारी, मनपा स्कूलों के शिक्षक, ठेका कर्मचारी, सरकारी,प्राइवेट अस्पतालों के साथ निजी पैथोलॉजी लैब के कर्मचारियों को भी लोकल से यात्रा की इजाजत दी गई है.

अत्यावश्यक कर्मचारियों के लिए सोमवार से शुरू की गई लोकल ट्रेन में अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों को भी यात्रा की इजाजत दिए जाने की मांग हो रही थी.शुक्रवार को पश्चिम रेलवे के डीआरएम ऑफिस से कुछ और सरकारी विभागों के कर्मचारियों को लोकल ट्रेन से चलने की इजाजत दिए जाने से अब भीड़ और बढ़ेगी. कोरोनाकाल में मुंबई लोकल ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग लागू करना बड़ी चुनौती है.