Out of 61 reports sent to Pune, 24 patients were negative

Loading

  • एक दिन में ठीक हुए 32 हजार मरीज

मुंबई. सोमवार को कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में एक दिन में 32007 मरीजों के ठीक होने का रिकॉर्ड बना. राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 9 लाख 16 हजार 348 हो गई है. कुल मरीजों की संख्या 12 लाख 24 हजार 480 हो गई है. राज्य में सोमवार को  कोरोना के 15,738 नये मरीज मिले, जबकि मुंबई में नये मरीजों की संख्या 1,837 रही. सोमवार को मुंबई में 36 मरीजों की मौत हुई, जबकि राज्य में यह संख्या 344 रही.  मुंबई में में भी कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख 50 हजार 335 हो गई है.

अब तक 27.61 लाख लोगों को ट्रेस किया जा चुका 

 कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बीएमसी ने टेस्टिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया है. बीएमसी कमिश्नर के एक पॉजिटिव पर 30 ट्रेसिंग के आदेश के बाद इसमें तेजी आई है. जिन इलाकों में कोरोना ग्रोथ रेट अधिक है उनमें 1000 और जहां कम है वहां 500 टेस्ट रोज करने का टार्गेट वॉर्डों को दिया गया है. मुंबई में अब तक 27.61 लाख लोगों को ट्रेस किया जा चुका है जिसमें 38 प्रतिशत हाई रिस्क और 62 प्रतिशत लो रिस्क वाले शामिल हैं. अलक्षणीय मरीजों को ज्यादातर होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. 

मुंबई में 4 लाख 1 हजार 123 लोग होम क्वारंटाइन में

फिलहाल मुंबई में 4 लाख 1 हजार 123 लोग होम क्वारंटाइन में हैं. बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि हम ट्रेसिंग पर ध्यान दे रहे हैं.  बिल्डिंग हो या स्लम सब जगह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसके संपर्क में आने वाले हाई रिस्क और लो रिस्क के लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. सुविधा के अनुसार ऐसे लोगों को होम क्वारंटाइन या संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है.  बीएमसी अधिकारी के अनुसार मुंबई में अब तक 23 लाख 57 हजार 611 लोग होम क्वारंटाइन की अवधि पूरा कर चुके हैं. अब तक 1 लाख 53 हजार 247 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में भेजे गए हैं जिसमें से सिर्फ 2316 अब भी  संस्थागत क्वारंटाइन में हैं. कुल 27 लाख 61 हजार 050 कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में से 10 लाख 58 हजार 556 हाई रिस्क के मरीज शामिल थे, जो कुल कांट्रेक्ट  ट्रेसिंग का 38 प्रतिशत है. इसी तरह 17 लाख 2494 लो रिस्क वाले ट्रेस किए गए, जो कुल ट्रेस हुए मरीजों का 62 प्रतिशत है.