File Pic
File Pic

Loading

  •  महास्वयंम वेबसाइट के जरिए शामिल होने की अपील

मुंबई. मुंबई शहर जिला कौशल्य विकास, रोजगार और उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की तरफ से 18 से 23 सितंबर के बीच ऑनलाइन पध्दति से ‘पंडित दीनदयाल  उपाध्याय’ रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इसके जरिए 3,401 पदों पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. बेरोजगार युवाओं से इसमें शामिल होने की अपील की गयी है.

जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की सहायक आयुक्त छाया कुबल की तरफ से कहा गया है कि उम्मीदवार www.rojgar.mahaswayam.gov.in वेबसाइट पर पंजीकरण व लॉग-इन कर सकते हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला टैब में जाकर मुंबई शहर सिलेक्ट करें. उसके बाद एम्पलायर सिलेक्ट करके व इच्छुक रिक्त पद पर आवेदन करें. एम्प्लायर की तरफ से ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जाएगा.  

कहा गया है कि कोरोना संकट की वजह से लाकडाउन घोषित किया गया था. अब सरकार ने कुछ शर्तों के साथ कल कारखानों एवं व्यावसायिक कंपनियों को खोलने की मंजूरी दी गयी है. कंपनियों को मनुष्यबल एवं स्थानीय बेरोजगार उम्मीदवारों की आवश्यकता को देखते हुए ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया गया है.