याद किए गए पं. दीनदयाल उपाध्याय

Loading

– अंधेरी में भाजपा ने मनाई पुण्यतिथि

मुंबई. भारतीय जनता पार्टी अंधेरी ने नागरदास रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस मौके पर भाजपा, अंधेरी मण्डल के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने पं. दीनदयाल उपाध्याय द्वारा देश और पार्टी के लिए किए उनके योगदानों का उल्लेख कर कहा कि देशसेवा और समाजसेवा के नाम पर पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अपना बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना होने पर पं. दीनदयाल उपाध्याय उसके संगठन मंत्री बनाए गए. दो वर्ष बाद पं.उपाध्याय अखिल भारतीय जनसंघ के महामंत्री निर्वाचित हुए और लगभग 15 वर्षों तक इस पद पर रहकर उन्होंने संगठन और देशसेवा की.

दिसम्बर 1967 में वे अखिल भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए.11 फरवरी 1968 की रात में रेलयात्रा के दौरान मुगलसराय के आसपास उनकी हत्या कर दी गयी, जिसकी खबर से पूरा देश मर्माहत हो उठा.इस अवसर पर मनपा के/पूर्व प्रभाग समति के अध्यक्ष सुनील एल. यादव, राकेश तिवारी, भूषण चव्हाण, रूपेश दांडेकर, प्रदीप मिश्रा गुलाबचंद चौबे आदि उपस्थित थे.