डर के सायें में जीने पर मजबूर आरे के रहवासी

Loading

मुंबई. आरे कालोनी के पेड़ो के प्रति लापरवाही के चलते हर साल सैकड़ों वृक्ष बारिश मे धरासाई हो जाते हैं. आरे प्रशासन इन वृक्षों की किसी भी प्रकार की देखभाल नहीं करता. नतीजतन आरे की हरियाली नष्ट होती जा रही है. वहीं स्थानिक लोगों को डर सताने लगा है.

इस संबंध मे 24×7 आपकी सेवा मे ट्रस्ट ने आरे डेरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को एक पत्र भेजकर उनका ध्यान इस ओर आकर्षित किया है. ट्रस्ट के अध्यक्ष अख्तर अंसारी ने कहा है कि हर साल पहली ही बरसात मे आरे के पेड़ क्यों धरासाई हो जाते है?  प्रशासन ने इस ओर कभी ध्यान देना जरूरी क्यों नहीं समझा. बहुत सारे पेड़ों की डाली आज भी लोगों के घरों पर लटक रही है, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है. अगर ऐसे वृक्षों की समय पर छटनी होती रहे तो इनके गिरने की संभावना कम हो जाती है.

इस मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरे एन. राठौड़ का कहना है कि हमने कर्मचारियों को पेड़ों को पहचान कर जल्द से जल्द छटनी करने का आदेश दिया है. यहां हर साल वर्षा ऋतु के दौरान पेड़ो की छटनी की जाती है, इस वर्ष भी जल्द हो जाएगी.