mumbai university

  • तृतीय वर्ष बीकॉम सत्र 5 के परिणाम भी घोषित
  • 94.36 प्रतिशत रहा परीक्षाफल
  • 24,507 में से 22,653 विद्यार्थी उत्तीर्ण

Loading

मुंबई. मुंबई यूनिवर्सिटी (एमयू) के शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के अंतिम वर्ष/सत्र के 20 नियमित और बैकलॉग परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं. बीकॉम सत्र 5 (सीबीसीएस) के तीसरे वर्ष के परिणाम भी घोषित किए गए हैं और इस परीक्षा का परिणाम 94.36 प्रतिशत रहा है. 

कुल 24 हजार 507 विद्यार्थियों में 22 हजार 653 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं, जिसमें बीकॉम अकाउंट और फाइनेंस सेशन 6 (सीबीएसजीएस) और नॉन सीबीएसजीएस, बीकॉम अकाउंट एंड फाइनेंस सेशन 5 (सीबीएसजीएस) और नॉन सीबीएसजीएस, बीकॉम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस सेशन 6 (सीबीएसजीएस) और नॉन सीबीएसजी, बीकेजीएस, बीकेएमएस शामिल हैं. बी-फार्मा सेशन 7 (च्वाइस बेस्ड), टीआई बीए पाक कला सत्र 5 (सीबीसीएस), टीआई बीए पाक कला सत्र 6 (सीबीसीएस), बीफार्म सेशन 8 (सीबीएसजीएस), बीफार्म सेशन 7 (सीबीएसजीएस), बी-वोक पर्यटन और आतिथ्य 5 (सीबीएसजीएस 75:25), बी-वीओके खुदरा प्रबंधन सत्र 5 (सीबीएसजीएस 75:25), टीवाई बीकॉम निवेश प्रबंधन सत्र 5 (पसंद आधारित), टीवाई बीकॉम परिवहन प्रबंधन सत्र 5 (पसंद आधारित), टीवाई बीकॉम फाइनेंस (च्वाइस बेस्ड), बीएससी एविएशन सेशन 5 (सीबीसीएस), टीवाई बीकॉम / बीएमएस एनवायरनमेंटल मैनेजमेंट एंड इकोनॉमिक्स सेशन 5 (चॉइस बेस्ड), और बैचलर ऑफ सोशल वर्क सेशन 5 (सीबीसीएस), 3 साल बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर 2 का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट http: //www.mumresults.in/ पर पोस्ट किया गया है. एमयू की परीक्षा और मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. विनोद पाटिल ने कहा कि कुल 20 परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. कॉलेज पोर्टल पर अंक अपलोड करने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही विश्वविद्यालय अन्य परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा.