Maharashtra Vidhan Bhavan , Maharashtra Politics, Shinde Faction, CM Eknath Shinde
महाराष्ट्र विधान भवन

  • महाविकास आघाड़ी और बीजेपी का जीत का दावा
  • स्नातक और शिक्षक चुनाव सीट का चुनाव

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र में विधान परिषद की 3 स्नातक, 2 शिक्षक और धुले-नंदुरबार की स्थानीय प्राधिकारी कोटे की सीटों के लिए चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित किए जाएंगे. 

इन सीटों के लिए मंगलवार को वोट डाले गए थे, जिसमें 69.08 प्रतिशत का औसत मतदान हुआ था. अमरावती शिक्षक सीट पर रिकॉर्ड 82.91 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 

हाई प्रोफाइल चुनाव 

महाराष्ट्र विकास आघाड़ी और बीजेपी के नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है. यह चुनाव आघाड़ी और बीजेपी दोनों के लिए एसिड टेस्ट माना जा रहा है. दोनों खेमों के नेताओं ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. चुनाव प्रचार में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, कैबिनेट अशोक चव्हाण, नेता विपक्ष देवेन्द्र फडणवीस और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत कई बड़े नेताओं के भाग लेने से यह काफी हाई प्रोफाइल चुनाव बन गया था.

नागपुर और पुणे पर खास नजर

इस चुनाव में नेता विपक्ष देवेन्द्र फडणवीस के गढ़ नागपुर और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के गढ़ पुणे पर लोगों की ख़ास नजर है. बीजेपी के इन दिग्गज नेताओं के गढ़ में सेंध लगाने के लिए महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में चंद्रकांत पाटिल के गढ़ को खत्म करने के लिए ख़ास रणनीति बनाई थी. चुनाव परिणामों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह रणनीति कितनी कारगर साबित हुई है.

प्रमुख उम्मीदवार

स्नातक सीट

नागपुर

  • कांग्रेस- अभिजीत वंजारी
  • बीजेपी – संदीप जोशी 

औरंगाबाद

  • एनसीपी– सतीश चव्हाण
  • बीजेपी – शिरीष बोरालकर

पुणे   

  • एनसीपी–अरुण लाड
  • बीजेपी – संग्राम देशमुख

शिक्षक सीट

पुणे

  • कांग्रेस – जयंत आसगावकर
  • बीजेपी – जीतेन्द्र पवार

अमरावती

  • शिवसेना – श्रीकांत देशपांडे
  • बीजेपी – नितिन धांडे