मध्य रेल पर आरपीएफ का पासिंग आऊट परेड

  • जीएम संजीव मित्तल ने किया उत्कृष्ट कैडेट का सम्मान

Loading

मुंबई. आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सामनगांव रोड नाशिक के प्रांगण में आरक्षक रिक्रूट की पासिंग आऊट परेड संपन्न हुई. इस रंगारंग परेड में 591आरक्षक रिक्रुट शामिल हुए, जिन्होंने गत 8 महीने में आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में अपना प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा किया. इस प्रशिक्षण के दौरान  रिक्रूट आरक्षकों को परेड पीटी और कानून की शिक्षा दी गई.

प्रशिक्षण के दौरान जवानों को पूर्ण रूप से फिजिकली और मेंटली ट्रेनिंग दी गई है. इस परेड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य रेल के जीएम संजीव मित्तल और विशेष अतिथि आरपीएफ के महानिरीक्षक अतुल पाठक उपस्थित थे.परेड के दौरान प्रशिक्षु शिवओम शर्मा को सर्वोत्कृष्ट रिक्रूट और कुंथावंत मोहन नायक को उत्कृष्ट इंडोर कैडेट से पुरस्कृत किया गया. इस शानदार परेड के आयोजन में प्राचार्य रामभाऊ पवार और क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के सभी निरीक्षक और स्टाफ ने परिश्रम किया. शानदार परेड के आयोजन पर जीएम ने क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र को एक लाख का ग्रुप अवार्ड प्रदान किया.