महिलाओं के लिए विशेष बस चलायी जाय

Loading

  • महिला और बालविकास मंत्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री से की मांग

मुंबई. महिला और बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने महिलाओं के लिए विशेष बस उपलब्ध कराने की मांग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यशोमति ठाकुर ने कहा है कि पूरे राज्य में लॉकडाउन शिथिल किया गया है. सभी अत्यावश्यक सेवा से जुड़े सरकारी और निजी कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों विशेषकर महिलाओं को उपस्थित रहना आवश्यक है. 

केंद्र सरकार ने रेलवे में यात्रा करने के लिए क्यू-आर कोड वाले पास की सुविधा उपलब्ध करवाई है. बहुत से कर्मचारियों को क्यू-आर कोड पास उपलब्ध नहीं हुआ है. जिसकी वजह से उन्हें सार्वजनिक बस से यात्रा करनी पड़ती है.हर रोज बस के लिए 2 से 3 घंटे इंतजार करना पड़ता है. इससे महिलाओं को अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.  इसको देखते हुए महिलाओं के लिए विशेष बस की व्यवस्था आवश्यक है.