पालघर जिला में 31 दिसंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल,कॉलेज

Loading

पालघर. पालघर जिला के वसई-विरार शहर महानगरपालिका, नगरपालिका और 5 हजार जनसंख्या वाले क्षेत्रों में 31 दिसम्बर तक स्कूल और कॉलेज नहीं खुलेंगे. ऐसा जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया.

पालघर के डीएम डॉ माणिक गुरसल ने जिला के स्कूल और कॉलेज को खोलने के निर्णय के लिए सोमवार को जिला के शिक्षाधिकारियों और अन्य अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाया था. इस मीटिंग के दौरान पालघर के पालकमंत्री दादाजी भुसे के आदेशानुसार यह निर्णय लिया गया कि पालघर जिला में स्थित वसई-विरार शहर महानगरपालिका, पालघर,दहानू, जव्हार नगरपालिका और विक्रमगढ़, मोखाडा,तालसरी, वाड़ा नगरपंचायत समेत बोईसर-तारापुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत क्षेत्रों में स्थित स्कूल, कालेज 31 दिसम्बर तक नहीं खुलेंगे. 

वहीं जो गांव कोरोना मुक्त है उस गांव में स्थित स्कूलों को अभिभावकों से चर्चा करके शर्तो के साथ स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया जा सकता है.