admision

  • 82 हजार विद्यार्थी अभी इंतजार में

Loading

मुंबई. शनिवार को 11वीं की दूसरी मेरिट लिस्ट घोषित की गई। इस राउंड में 1 लाख 58 हजार 810 विद्यार्थियों ने अर्जी की थी, जिसमें से 76 हजार 231 विद्यार्थियों को ही कॉलेज अलॉट किया गया है। यानी अब भी 82 हजार 579 विद्यार्थी प्रवेश के लिए इंतजार में हैं। अब इन विद्यार्थियों को तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार करना होगा।

सितंबर से ही ग्यारहवीं प्रवेश प्रक्रिया पर लगा ब्रेक आखिरकार हट गया। शनिवार को दूसरी मेरिट लिस्ट आई 20 हजार 371 विद्यार्थियों को उनके पहली पसंद का कॉलेज भी मिला है। मुंबई के कई कॉलेज के पहली कट ऑफ और दूसरे कट ऑफ ज्यादा अंतर नहीं है। पोद्दार कॉलेजे में कॉमर्स का पहला कट ऑफ 471 और दूसरा कट ऑफ भी 471 ही है। एचआर कॉलेज कॉमर्स का पहला कट ऑफ 469 था, जो दूसरे राउंड में 470 हो गया है। पहले राउंड में वझे केलकर कॉलेज आर्ट्स का कट ऑफ 458 अंक था, जबकि दूसरे राउंड में कट ऑफ 455 अंक है। जेवियर्स में साइंस का पहला कट ऑफ 457 से 453 पर आ गया है।

दूसरे राउंड के लिए उपलब्ध सीट

सीट 1,47,033

आवेदन 1,58,810

कॉलेज अलॉट 76,231

जनरल कैटेगरी से सबसे अधिक अर्जी और सीट अलॉट की गई है। जनरल कैटेगरी में एडमिशन के लिए  1 लाख 30 हजार 489 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 58 हजार 547 विद्यार्थियों को सीट अलॉट की गई है।इनहाउस 7000, माइनॉरिटी 70,163, मैनेजमेंट 1,665.

पहली मेरिट लिस्ट 53,408

(इनहाउस, माइनॉरिटी और मैनेजमेंट कोटे की कुल मिलाकर 95,187 सीट रिक्त पड़ी हैं)