Shiv Sena Crisis

Loading

मुंबई. पुणे (Pune) और (नाशिक) के बीच यातायात को तेज गति से बढ़ावा देने के लिए सेमी हाई स्पीड रेलवे परियोजना (Semi High Speed ​​Railway Project ) का प्रस्ताव ((Proposal) जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जाएगा। महाराष्ट्र रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (महारेल) ने यह रेलवे परियोजना तैयार की है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने निर्देश दिया कि पुणे-नाशिक सेमी हाई स्पीड रेलवे परियोजना का प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाए। गुरुवार को सह्याद्री गेस्ट हाउस में इस परियोजना के संबंध में एक बैठक हुई। 

बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, परिवहन मंत्री अनिल परब, परिवहन राज्य मंत्री सतेज पाटिल, मुख्य सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अजोय मेहता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव और परिवहन विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव आशीष कुमार सिंह, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सौनिक, अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन करीर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विकास खड़गे, महालेर के एमडी राजेश कुमार जायसवाल और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। महारेल के  एमडी जायसवाल ने इस बहुउद्देशीय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में कृषि, पर्यटन, उद्योग, परिवहन और कृषि-औद्योगिक उत्पादों के निर्यात और वृद्धि में मदद मिलेगी।

एमआरआईडीसी की कई परियोजनाएं

महारेल के एमडी राजेश कुमार जायसवाल ने इस प्रकल्प के साथ मुम्बई-पुणे हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट, रत्नागिरी-पुणे, औरंगाबाद-चालीसगांव, रोटेगांव-कोपरगांव, पुणे-औरंगाबाद, पुणे-नांदेड,चिपलून-कराड नई लाइन, वैभववाड़ी-कोल्हापुर नई लाइन इन योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया।

ऐसी होगी पुणे-नासिक सेमी हाई-स्पीड रेल परियोजना

  • लम्बाई  234.60 किलोमीटर
  • 18 सुरंगो का निर्माण होगा 
  • परियोजना लागत 16,039 करोड़
  • पुणे, हडपसर, मंझिरी, कोलवाडी, वाघोली, अलंदी, चाकन, राजगुरुनगर, भोरवाड़ी, मंचर, नारायणगांव, अलेफाटा, बोटा, जंबूत, सकूर, अंबोर, संगमनेर, देवथान, चास, डोडी,  मोहदरी, शिंदे और नासिक रोड तक 24 स्टेशन होंगे।