Several people gathered to perform Chhath Puja in Virar, police sent them back

Loading

विरार: सरकारी नियमों की अनदेखी कर विरार (Virar) के फुलपाड़ा परिसर में छठ पूजा (Chhath Pooja) करने आए सैकड़ो श्रद्धालुओं (Devotees) को पुलिस (Police) ने रोक दिया। जिसके बाद इन श्रद्धालुओं की पुलिस से कहासूनी भी हुई। श्रद्धालुओं द्वारा काफी मिन्नतें करने के बाद भी पुलिस ने श्रद्धालुओं को एक साथ जमा हो कर छठ पूजा नहीं करने दी। पुलिस ने लोगों को कोरोना के चलते इकट्ठा नहीं होने की बात की और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का हवाला देते हुए विरार पुलिस ने लोगों को वापस घर जाने की अपील की।

  दरअसल, इस साल कोरोना (Corona) महामारी के चलते लगभग सभी त्योहार सादगी से मनाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने सामूहिक रूप से किसी भी तरह के सेलिब्रेशन या फिर गैदरिंग पर रोक लगा रखी है। छठ पूजा से पहले राज्य सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की हैं। पिछले दिनों महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने लोगों से अपील की थी कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और इस वर्ष छठ पूजा साधारण तरीके से ही मनाएं।  

– राजा मयाल