Shiv Sena
File Photo

Loading

  • ऑनलाइन संबोधित करेंगे सीएम ठाकरे !

मुंबई. कोरोना महामारी का साया शिवसेना की ऐतिहासिक दशहरा  रैली पर भी पड़ सकता है. सूत्रों के मुताबिक इस वजह से शिवसेना अध्यक्ष और सीएम उद्धव ठाकरे शिवसैनिकों को ऑनलाइन संबोधित कर सकते हैं. शिवसैनिकों के लिए हर साल दशहरा के मौके दादर के शिवाजी पार्क में आयोजित होने वाली रैली खास होती है. पिछले साल नवंबर में बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे पहली दशहरा रैली को संबोधित करेंगे. आमतौर से हर साल इस रैली को शिवसेना भव्य तरीके से आयोजित करती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से इसका रंग फीका पड़ सकता है.

 कोरोना की वजह से एक जगह पर ज्यादा संख्या में लोगों के जुटने पर पाबंदी है. ऐसे में शिवसेना इस बार ऑनलाइन आयोजन के विकल्प पर  गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है. शिवसैनिकों को हर साल खास संदेश देने वाली इस रैली की शुरुआत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने साल 1966 में की थी. इस बार दशहरा 25 अक्टूबर को है.