जोगेश्वरी में शिवसेना का रक्तदान शिविर, 112 यूनिट ब्लड हुआ जमा

Loading

मुंबई. शिवसेना शाखा क्रमांक- 61 व 62 की ओर से जोगेश्वरी ( प.) स्थित सौराष्ट्र पटेल हाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 112 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ.परिवहन मंत्री एड. अनिल परब के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के बाबत शाखा क्रमांक- 61 की महिला शाखा प्रमुख सुनीता सरोज ने बताया कि शिविर में लगभग 200 लोग रक्तदान करने के लिए पहुंंचे, जिनका मेडिकल चेकअप कर 112 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया.कार्यक्रम में रक्तदान करने वालों को जिम बैग व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया.

शिविर में टाटा मेमोरियल ब्लड बैंक के डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दींं.इस अवसर पर अतिथि के रूप में शैलेष यशोधर फणसे, नगरसेविका राजुल सुरेश पटेल, नगरसेवक राजू श्रीपद पेंडणेकर, माधुरी  धनावड़े , दयानन्द सावंत गोविंद वाघमारे, मोहित पेडणेकर, सुनीता सरोज, कल्पना कोकणे, भाग्यश्री आभाले, बाला अंबेकर, शीतल शेठ, देवरकुकर, हरुनव खान, डॉ. आरजी राव आदि शिवसैनिक व युवासेना पदाधिकारी उपस्थित थे.