शिवसेना नगरसेविका ने आदिवासी बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

Loading

मुंबई. कोरोना महामारी के दौरान मुंबई बोरीवली संजय गांधी नेशनल पार्क लगभग 6 महीने से पूरी तरह से बंद है. यहां नेशनल पार्क में रहने वाले लगभग 1 हजार आदिवासी परिवार का रोजी, रोजगार, काम बंद है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान यहां के राहवाशियों को खाने पीने की दिक्कत को देखते हुए स्थानीय शिवसेना नगरसेविका माधुरी योगेश भोईर ने अपने जन्मदिन के मौके पर आदिवासी बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने का संकल्प लिया.

जिसके तहत दोपहर नेशनल पार्क के चुनापाढ़ा इलाके के करीब 500 आदिवासी परिवार के बच्चों के साथ न सिर्फ केक काटकर जन्मदिन मनाया, बल्कि परिवार के सभी लोगों के लिए महीने भर का राशन, कपड़ा और बर्तन का भेंट कर जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर विधायक प्रकाश सुर्वे भी उपस्थित थे. इस मौके पर नगरसेविका माधुरी भोईर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आदिवाशी बच्चों एक चॉकलेट तक नसीब नहीं हुई ऐसे आदिवासी बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाने का बहुत सुखद अनुभव मिला.

-सत्यप्रकाश सोनी