Shiv Sena
Representational Pic

  • इस साल शिवाजी पार्क में नहीं जुटेगी शिवसैनिकों की भीड़

Loading

मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना का असर शिवसेना की दशहरा रैली पर भी पड़ा है. शिवसेना के स्थापना काल से हर साल दादर के शिवाजी पार्क में होने वाली दशहरा रैली इस बार रद्द कर दी गई है. पहली बार ऑनलाइन रैली की तैयारी शिवसेना की तरफ से की जा रही है.

शिवसेना की दशहरा रैली में हर साल हजारों की संख्या में शिवसैनिक जुटते रहे हैं, लेकिन शिवसेना की तरफ से कहा गया है कि इस साल कोरोना की वजह से रैली नहीं होगी. दशहरा की रैली को लेकर शिवसैनिकों में उत्सुकता बनी रहती है. महाराष्ट्र के इतिहास में शिवसेना प्रमुख के परिवार का व्यक्ति पहली बार मुख्यमंत्री बना है. इसको लेकर शिवसैनिकों में दशहरा रैली को लेकर अधिक उत्साह था, लेकिन कोरोना की वजह से रैली रद्द होने की आशंका पहले से ही व्यक्त की जा रही थी.

25 अक्टूबर को दशहरा 

शनिवार से शारदीय नवरात्रि शुरु हो गई है, लेकिन कोरोना की वजह से डांडिया और गरबा के आयोजनों को सरकार ने अनुमति नहीं दी है. 25 अक्टूबर को दशहरा है. शिवसेना की दशहरा रैली की परंपरा को कायम रखने को लेकर इस साल ऑनलाइन रैली की तैयारी की जा रही है.