31 मार्च तक 5 रुपए में शिवभोजन

  • सरकार ने लिया निर्णय

Loading

मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से सरकार ने 31 मार्च तक शिवभोजन 5 रुपये में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक (Cabinet meeting) में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

महाविकास आघाड़ी सरकार ने गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनवरी 2020 से शिवभोजन योजना शुरू की थी. शुरू में मुंबई सहित राज्य के सभी जिलों के शिव भोजन केंद्रों पर 10 रुपये में थाली मिल रही थी. लेकिन कोरोना काल में थाली की कीमत घटा कर 5 रुपये कर दी गई थी. वर्तमान में पूरे राज्य में 906 शिवभोजन केंद्रों के माध्यम से थाली का वितरण किया जाता है. अब तक लगभग 2 करोड़ थाली का वितरण जरूरतमंद लोगों को किया गया है.