FILE- PHOTO
FILE- PHOTO

  • दक्षिण मुंबई में ड्रग्स तस्कर के ठिकाने पर छापेमारी

Loading

मुंबई. मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) ने दक्षिण मुंबई में एक ड्रग्स तस्कर के घर पर छापेमारी की। उसके घर से 20 लाख रुपए की ड्रग्स और 4 लाख 20 हजार रुपए नकद जब्त किया गया। पुलिस ने ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उस पर ड्रग्स तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।

एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट के सिपाही नितेश शेगावकर को सूचना मिली कि दक्षिण मुंबई के जे।जे। मार्ग स्थित बिस्मिल रेसिडेंसी में एक ड्रग्स की बड़ी खेप आयी है। प्रभारी पुलिस निरीक्षक लता सुतार और पुलिस निरीक्षक मसवेकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विलाश खैरे और सिपाही शेगावकर की टीम ने बिस्मिल रेसिडेंसी पर छापेमारी कर एक कमरे से 20 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स और 4 लाख 20 हजार रुपए नकदी जब्त की गयी। इस मामले में एक ड्रग्स तस्कर को पकड़ा गया। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान शकील अहमद रमत अली कुरेशी (50) के रूप में हुई है। शकील काफी समय से एमडी ड्रग्स की तस्करी कर रहा था।