Northern Railway Updates : Many trains of Northern Railway affected due to farmers' agitation, check full list here
Representative Photo

Loading

मुंबई. पंजाब में किसान आंदोलन के चलते अवरुद्ध हुईं पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें बहाल हो गईं हैं. आंदोलन वापस ले लिए जाने से ट्रैक रेल परिचालन के लिए साफ हो गया है. ट्रेनें जिन्‍हें रद्द, शॉर्ट टर्मिनेटेड-शॉर्ट ओरिजिनेटेड किया गया था, उन्‍हें पुन: बहाल कर दिया गया है. 

सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार 28 नवम्‍बर को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 09027 बांद्रा टर्मिनस-जम्‍मू तवी स्पेशल ट्रेन,  30 नवम्‍बर को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 09028 जम्‍मू तवी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन ,23 नवम्‍बर,  को छूटी ट्रेन संख्‍या 02919 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन, 25 नवम्‍बर को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 02920 श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा-डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन को बहाल किया गया है. 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को अपने उचित मार्ग पर अमृतसर के लिए चलाया जाएगा.

 25 नवम्‍बर  को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 09026 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल क्‍लोन ट्रेन को अपने निर्धारित समयानुसार चलाया जाएगा. 25 नवम्‍बर, 2020 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 00902 जम्‍मू तवी-बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल ट्रेन को जम्‍मू तवी से अपने निर्धारित समयानुसार चलाया जाएगा.