Northern Railway Updates : Many trains of Northern Railway affected due to farmers' agitation, check full list here
Representative Photo

Loading

मुंबई. यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने दादर व भुज के बीच 22 सितंबर से रोजाना विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, ट्रेन नंबर 09115 दादर-भुज स्पेशल दादर स्टेशन से 23 सितम्बर से रोज़ाना 15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 7 बजे भुज पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नम्बर 09116 भुज-दादर स्पेशल भुज से 22 सितंबर से रोज़ाना रात 10.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.50 बजे दादर पहुंचेगी. 

ट्रेन बोरीवली,वापी, वलसाड,नवसारी,सूरत, अंकलेश्वर, वड़ोदरा, आणंद, अहमदाबाद जंक्शन, ध्रांगध्रा और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी. इस  ट्रेन में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग के के डिब्बे लगाये जायेंगे. ट्रेन संख्या 09115 और 09116 की बुकिंग 21 सितंबर से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी.