Indian railway
File PIC

    Loading

    मुंबई. रेलवे ने मुंबई (Mumbai) और वाराणसी (Varanasi) के बीच स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। 04239 स्पेशल ट्रेन एलटीटी (LTT) से 12, 14,16 और 18 जून  को रात 11.50 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

    04240 स्पेशल ट्रेन वाराणसी से 11,13,15 और 17 को शाम 7.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.10 बजे एलटीटी पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन 04239 के लिए बुकिंग सभी पीआरएस  और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 12 जून से प्रारम्भ होगी।

    मुंबई-मंगलुरु सेंट्रल के बीच ट्रेन सेवा पुनः बहाल

    रेलवे ने मुंबई और मंगलुरु सेंट्रल के बीच दैनिक स्पेशल ट्रेन सेवा को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है। 02619 दैनिक स्पेशल ट्रेन एलटीटी से 16 जून से 1 जुलाई तक दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.10 बजे मंगलुरु सेंट्रल पहुंचेगी। 02620 दैनिक स्पेशल मंगलुरु सेंट्रल से 15 से 30 जून तक प्रतिदिन 12.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 6.35 बजे मुंबई पहुंचेगी। ट्रेन की बुकिंग सभी पीआरएस और वेबसाइट पर पहले ही प्रारम्भ हो चुकी है।

    मडगांव-हजरत निजामुद्दीन राजधानी पुनः बहाल

    यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गोवा के मडगांव और दिल्ली हजरत निजामुद्दीन स्‍टेशनों के बीच वाया वसई रोड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बहाल का निर्णय लिया है। सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, 02413 मडगांव-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 20 जून से प्रत्येक रविवार और सोमवार को मडगांव से सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। 02414 हजरत निजामुद्दीन-मडगांव स्पेशल 18 जून से प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 6.16 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 8 बजे मडगांव पहुंचेगी। ट्रेन यात्रा के दौरान पश्चिम रेलवे के वसई रोड, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी।