Indian railway
File PIC

    Loading

    मुंबई. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मुम्बई (Mumbai) से दानापुर (Danapur), मडुआडीह ((Maduadih) और छपरा (Chapra) के लिए स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। 01215 विशेष ट्रेन एलटीटी (LTT) से 19 अप्रैल को रात 10  बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 4.20 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01216 स्पेशल दानापुर से  21 अप्रैल को 7 बजे रवाना होगी और अगले दिन 1 बजे एलटीटी पहुंचेगी। 

    01317 स्पेशल 19 अप्रैल को दादर से दोपहर 2 बजे  रवाना होगी और अगले दिन रात 8.05 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी। 01318 स्पेशल मंडुवाडीह से 20 अप्रैल को रात 10.35 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 3.55 बजे दादर पहुंचेगी।

    मुंबई-छपरा स्पेशल

    01213 विशेष से  20 अपैल को दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी। 01214 स्पेशल छपरा से  23 अप्रैल को सुबह 5.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन रात 12.40 बजे एलटीटी पहुंचेगी। विशेष ट्रेन के लिए आरक्षण विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों बेवसाइट www.irctc.co.in  पर शुरू है। समय व हाल्ट के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस एप डाउनलोड करें।