Unlock Phase 1

Loading

मुंबई. कोरोना के चलते लॉकडाउन की विपरित परिस्थितियों में कार्यरत राज्य एस.टी महामंडल के कर्मचारियों को जुलाई में बकाया वेतन दिया जाएगा. ऐसी जानकारी परिवहन मंत्री अनिल परब ने दी है.

अत्यावश्यक सेवा में लगे एसटी कर्मचारियों ने प्रवासी मजदूरों को राज्य की सीमा पर छोड़ने, राज्य कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी पर छोड़ने आदि काम किया, लेकिन कर्मचारियों को मई माह का वेतन आधा ही मिला, जबकि जून माह का वेतन अब तक नहीं मिल सका है. परिवहन मंत्री ने माना कि एसटी और इसके कर्मचारी खराब आर्थिक दौर से गुजर रहे हैं.

आय में भारी कमी आयी 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते एसटी का परिचालन जिले के अंतर्गत ही हो रहा है.इससे आय में भारी कमी आयी है.कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है.प्रवासी श्रमिकों को छोड़ने के लिए राज्य सरकार से मिलने वाली कुछ रकम और बकाया है.एसटी चालकों का भत्ता भी इस समय बंद कर दिया गया है. मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण, बदलापुर के बीच चलने वाले ड्राइवर को चाय-नाश्ते की व्यवस्था स्वयं करनी पड़ती है.कर्मचारियों ने समय पर वेतन की मांग की है.परिवहन मंत्री ने कहा कि जुलाई में वेतन संकट खत्म होने की उम्मीद है.