वसई-विरार के लोगों के लिए शुरू हो एसटी सेवा

Loading

  • मनपा कमिश्नर से मिला शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल

विरार.कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के बाद से ही ठप चल रही वसई-विरार मनपा परिवहन सेवा पुनः शुरू होने तक वसईकरों के लिए एसटी परिवहन सेवा चलाने की मांग शिवसेना ने कमिश्नर से की है. शिवसेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने मनपा कमिश्नर गंगाथरन डी से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र दिया.

पत्र में बताया है कि मनपा परिवहन सेवा ठेकेदार  अपनी मनमानी और लापरवाही करता है. इसके कारण ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी सहित सामान्य नागरिकों को अनावश्यक काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. नवरात्र दिवाली, ईद जैसे कई त्योहार हैं, ऐसे में मनपा परिवहन सेवा शुरू होने तक नागरिकों की सुविधा के लिए तत्काल एसटी बस सेवा शुरू कराएं, ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके. 

प्रतिनिधिमंडल में उप जिला प्रमुख प्रवीण म्हाप्रलकर, तालुका प्रमुख निलेश तेंडोलकर, नालासोपारा विधान सभा समन्वयक जितेंद्र शिंदे, उप तालुका प्रमुख अतुल पाटील, दिवाकर सिंह ,नगरसेवक स्वप्निल बांदेकर, नगरसेविका प्रीती म्हात्रे , विरार शहर प्रमुख मनीष वैद्य आदि शामिल थे.