US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

Loading

  • मुंबई में भी 1476 नये मरीज

मुंबई. राज्य में गुरुवार को कोरोना मरीजों का सभी रिकॉर्ड टूट गया. 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 8,641 नये मरीज मिले जो एक दिन में अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. मुंबई में भी 24 घंटे में 1498 नये मरीज मिले. एक बार फिर मुंबई सहित राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी से सवाल उठने लगे कि कोरोना को कंट्रोल भी किया जा सकेगा?

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 84 हजार 281 हो गई है. अब तक राज्य में 11 हजार 194 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में 5527 मरीज डिस्चार्ज किए गए. अब तक 1 लाख 58 हजार 140 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

पूर्व चुनाव आयुक्त की कोरोना से मौत

राज्य की चुनाव आयुक्त रह चुकीं पूर्व आईएएस अधिकारी नीला सत्यनारायण की अंधेरी के सेवनहिल अस्पताल में सुबह मौत हो गई. 71 साल की नीला सत्यनारायण कोरोना से संक्रमित थीं. उनके पति, बेटा और बेटी भी कोरोना से संक्रमित हैं. पति और बेटे का इलाज  सेवनहिल अस्पताल में हो रहा है जबकि बेटी का इलाज हिंदुजा अस्पताल में चल रहा है.  परिवार के सभी सदस्य कोरोना से कैसे संक्रमित हुए इसका कुछ भी पता नहीं चला. 

एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले

राज्य सरकार कहती रही है कि अभी कोरोना का कम्युनिस्ट ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है. लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्हें पता ही नहीं चल सका कि वे कहां, कैसे संक्रमित हो गए. मुंबई में भी कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. जी उत्तर वार्ड जिसके अंतर्गत दादर, माहिम और धारावी के इलाके आते हैं. बुधवार को 99 कोरोना संक्रमित पाए गए. धारावी में 23 माहिम में 17 और दादर में 59 नये मरीज मिले. जी उत्तर विभाग में मरीजों की संख्या 5,713  हो गई है. 

मुंबई में 1498 नये मरीज मिले 

गुरुवार को मुंबई में 1498 नये मरीज मिले हैं. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 97,950 हो गई है. 56 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 5523 हो गया है. 68, 537 मरीज रिकवर हुए हैं . एक्टटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 23,694 हो गया है.  बीएमसी के अनुसार 7 जुलाई से 15 जुलाई के बीच डेली ग्रोथ रेट 1.33 पर आ गया है. मुंबई में 4 लाख 15 हजार 390 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है.