corona

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र ने आज 15 लाख मरीज मिलने का नया रिकॉर्ड बना है. देश में महाराष्ट्र अकेला ऐसा राज्य है जहां कोरोना मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. आज 12,134 नये मरीजों के मिलते ही मरीजों की संख्या 15 लाख 06 हजार 018 हो गई. आज 302 मरीजों की मौत भी हुई. 17,325 मरीज दिन भर में ठीक हुए. अब तक 12 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 36 हजार 491 है. सबसे अधिक 39,732 मरीजों की मौत भी हुई है. 

मुंबई में 2289 नये मरीज

मुंबई में आज नये कोरोना मरीजों की संख्या 2289 रही. कुल मरीज 2 लाख 25 हजार 073 है. 1 लाख 89 हजार 224 मरीज ठीक हुए हैं. 47 मरीजों की मौत के साथ यह संख्या 9,343 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 26,072 है.

बोरीवली में सर्वाधिक 1,316 इमारतें सील

मुंबई में कोरोना मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने मरीज मिलते ही इमारतों को सील करना शुरु कर दिया है. अब तक 10 मरीज मिलने पर पूरी इमारत सील की जाती थी, लेकिन इमारतों में बढ़ते मरीजों को देखते हुए बीएमसी एक भी मिलने पर इमारतों को सील कर रही है. बीएमसी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि मुंबई में 10,106 इमारतें सील की गई हैं. इसमें सबसे अधिक बोरीवली में 1,316 इमारतें सील की गई हैं. 

अंधेरी से लेकर दहिसर तक कोरोना के मामले तेजी 

मुंबई में कोरोना वायरस शुरु होने के बाद इमारतों में काम करने वाले कामगारों के माध्यम से झोपड़पट्टियों में कोरोना फैल गया था. लंबे समय के बाद झोपड़पट्टियों में कोरोना नियंत्रित हो गया, लेकिन इमारतों में कोरोना कंट्रोल करने में बीएमसी के पसीने छूट गए हैं. खासकर पश्चिम  उपनगर में अंधेरी से लेकर दहिसर तक कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 

गोरेगांंव में 423 इमारतें सील

 बोरिवली में1 हजार 316, अंधेरी, जोगेश्वरी पश्चिम में 804, कांदिवली  में 786, सायन-वडाला में  762, मालाड में  704, मुलुंड  में 672, घाटकोपर 602, अंधेरी, जोगेश्वरी पूर्व 508, दहिसर 450, गोरेगांंव में 423 इमारतें सील की गई हैं.  बोरीवली में 80% मरीज इमारतों में मिले हैं. मुंबई में 10,106 इमारतें सील हैं. इनमें 11 लाख 7 हजार लोग रहते हैं.