mumbai traffic
File Photo

Loading

– सुझाव पर राज्य सरकार करेगी अमल

मुंबई. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यातयात से संबंधित मामलों की नियमावली को लेकर परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में टास्क फोर्स के गठन का निर्णय लिया गया है.इस दल में विविध माल यातायात संगठन,परिवहन संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

राज्य में अनलॉक 0.1 के बाद की परिस्थितियों में यातयात व्यवस्था का अध्ययन कर उपाययोजना बनाने के लिए यह राज्यस्तरीय टास्क फोर्स अपना  सुझाव देगा.इसममें अपर मुख्य सचिव (परिवहन), सचिव (सड़क परिवहन) सार्वजनिक निर्माण विभाग,अपर पुलिस महानिदेशक (यातयात)मुंबई, उपाध्यक्ष-एमडी, महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल, महाव्यवस्थापक मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम बेस्ट,महाराष्ट्र राज्य ट्रक, टेम्पो,टैंकर, बस यातायात महासंघ के प्रतिनिधि, विविध ऑटो-टॅक्सी संगठन के प्रतिनिधी,महाराष्ट्र ट्रक, टेम्पो,ओनर्स असोसिएशन मुंबई के अध्यक्ष, वेब बेस्ड टॅक्सी (ओला, उबेर ) चालक संगठन के प्रतिनिधि,बस एंड कार ऑपरेटरर्स कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया(बीओसीआई)के प्रतिनिधि,मुंबई बस मालक संगठन के प्रतिनिधि इनका सदस्य के रूप में और  सदस्य सचिव के रूप में परिवहन आयुक्त का समावेश है. 

अड़चनों का अध्ययन कर रिपोर्ट देंगे

इस राज्यस्तरीय टास्क फोर्स के माध्यम से सार्वजनिक यातयात व्यवस्था, उससे पड़ने वाला असर और आने वाली अड़चनों का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देंगे.बताया गया कि शुक्रवार 26 जून को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पहली बैठक परिवहन मंत्री अनिल परब की अध्यक्षता में होगी.