राज्य में चिकित्सा क्षेत्र की हालत खराब

Loading

  • राज्यपाल से मिला बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल

मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना संकट के समय भी राज्य में चिकित्सा क्षेत्र की हालत खराब है.भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ.अजीत गोपछडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की.

प्रतिनिधिमंडल की तरफ से राज्यपाल को बताया गया कि राज्य में  डॉक्टर्स, पैरामेडिकल,डेंटिस्ट, परिचारिका, फार्मासिस्ट, टेक्निशियन, रेडिओग्राफर व स्वास्थ्य सेवकों पर हमले हो रहे हैं. महिला चिकित्साकर्मियों और परिचारिकाओं की सुरक्षा की व्यवस्था कोविड सेंटर में नहीं है.कोविड मरीजों के इलाज के दौरान कोरोना से मृत निजी डॉक्टरों को 50 लाख रुपये की बीमा रकम देने से इंकार कर दिया गया है.  इसी तरह की अन्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए उसके निदान की मांग राज्यपाल से की गयी. प्रतिनिधिमंडल में डॉ.अजीत गोपछडे के अलावा डॉ. स्मिता रणजीत काले ,डाॅ. राहुल कुलकर्णी सहित अन्य लोग शामिल थे.