Bhujbal
File Pic

Loading

  • छगन भुजबल ने दिया निर्देश

मुंबई. खाद्य व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि घटिया दर्जे का अनाज वितरित करने वाले राशन दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस संदर्भ में संबंधित को निर्देश दिया गया है.

 मुंबई व ठाणे के सस्ते दर की राशन की दुकानों को सामान्य गुणवत्ता वाला अनाज वितरित करने का निर्देश बार बार दिया गया है उसके बावजूद कई अधिकृत राशन की दुकानों से घटिया दर्जे के अनाज वितरित किये जाने की शिकायत मिली है. खाद्य आपूर्ति एवं ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल के निर्देश पर सतर्कता विभाग के जरिये विशेष नजर रखी जा रही है.घटिया दर्जे का अनाज मिलने पर कार्रवाई की जा रही है. पिछले दिनों मालवणी एवं घाटकोपर क्षेत्र की दो दुकानों में छापा मारकर घटिया दर्जे का गेंहू,चावल, चना एवं अरहर की दाल को जब्त किया गया. पुलिस थानों में मामला दर्ज करवाया गया है.