कांदीवली के कोविड केयर सेंटर में सफल उपचार

Loading

– 70 मरीजों की घर वापसी

मुंबई. जिस उद्देश्य को लेकर कांदीवली पश्चिम के महावीर नगर स्थित पावनधाम में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई थी वह आज सफल होता दिखाई दे रहा है. उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में जैन समाज के इस धार्मिक स्थल पर मानवता की सेवा करने का सामूहिक निर्णय लिया गया था. 75 बेड वाले इस सेंटर में 140 कोरोना मरीजों को प्रवेश दिया गया था जिसमें से 70 मरीज डॉक्टरों के सफल उपचार से स्वस्थ हो कर अपने घरों को जा चुके हैं.

मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा ने लिया जायजा

मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा ने कांदीवली कर महावीर नगर स्थित कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया. उन्होंने उत्तम व्यवस्था और कुशल प्रबंधन के लिए शेट्टी के साथ डॉक्टरों और स्वयंसेवकों को बधाई दी. कोरोना के संकट काल में अपने परिवार और अपना परवाह किये बिना पावनधाम के इस अस्पताल में मरीजों की सुश्रुसा करने वाले के प्रति आदर व्यक्त किया. इस अवसर पर संतोष सिंह, अशोक शाह, निरव दोषी, प्रदीप शाह आदि कार्यकर्ताओं का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंबई भाजपा अध्यक्ष व विधायक मंगल प्रसाद लोढा ने सत्कार किया. इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी, बोरीवली के विधायक सुनील राणे आदि उपस्थित थे.