बीएमसी को टाटा ग्रुप ने दिया 10 करोड़, 20 एंबुलेंस, 100 वेंटिलेटर

Loading

  • मुख्यमंत्री ने की टाटा ग्रुप की सराहना

 मुंबई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने टाटा ग्रुप की सराहना करते हुए कहा है कि समाज का प्रत्येक वर्ग जब एकजुट होकर संकट का मुकाबला करता है तो सफलता निश्चित मिलती है.कोरोना के खिलाफ संघर्ष में टाटा ग्रुप जैसा औद्योगिक संस्थान सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहा है तो मुझे विश्वास है कि हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई अवश्य जीतेंगे. मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को और अधिक सुदृढ़ करने को लेकर  मुंबई मनपा एवं टाटा ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में प्लाज्मा परियोजना शुरु की जा रही है. इसके लिए टाटा ग्रुप की तरफ से मनपा को 20 एंबुलेंस, 100 वेंटिलेटर एवं 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री की उपस्थिति में दी गयी.इस अवसर पर मुख्यमंत्री बोल रहे थे.कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, मुंबई शहर के पालकमंत्री असलम शेख, महापौर किशोरी पेडणेकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे. 

 पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि कोरोना संकट के पहले दिन से ही टाटा ग्रुप का सहयोग मिल रहा है.पालक मंत्री असलम शेख ने कहा कि कोरोना से छुटकारा मिलने को लेकर निर्भीकता से कदम उठाए जा रहे हैं. जिसकी वजह से महाराष्ट्र शीघ्र ही कोरोना मुक्त होगा. इस अवसर पर महापौर किशोरी पेडणेकर, टाटा ग्रुप के अध्यक्ष एन. चंद्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए.