The heat of the Farmer protest reached Mumbai

  • आजाद मैदान में होगी कल महारैली, पवार करेंगे संबोधन

Loading

मुंबई. केंद्र सरकार (Central Government) के तीन कृषि क़ानूनों (Agriculture Bill) के खिलाफ सोमवार को मुंबई (Mumbai) के आजाद मैदान (Azad Maidan) में होने वाली रैली में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra) के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में किसान (Farmer) रविवार रात मुंबई पहुंच गए। 

किसान रैली के मद्देनज़र पुलिस ने आजाद मैदान और उसके आसपास के इलाकों की सुरक्षा की विशेष तैयारी की है और राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) की तैनाती की गई है। इसके साथ ही ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) की महाराष्ट्र शाखा के एक पदाधिकारियों ने बताया कि नासिक से करीब 15 हजार किसान शनिवार को टैम्पो और अन्य वाहनों से मुंबई पहुंचे हैं और सोमवार को होने वाली रैली को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार और महाविकास अघाडी (एमवीए) के कुछ प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। राज्य सरकार में सहयोगी कांग्रेस की राज्य इकाई पहले ही इस रैली का समर्थन कर चुकी है।

कई मंत्री भी होंगे शामिल

25 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे आजाद मैदान में रैली शुरू होगी और शरद पवार के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे भी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रदर्शनकारी राजभवन की ओर मार्च करेंगे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ज्ञापन सौपेंगे। बयान के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने 26 जनवरी के मौके पर आजाद मैदान में ही तिरंगा फहराने और किसानों और कामगारों के संघर्ष को सफल बनाने की शपथ लेने का फैसला किया है।

किसान कानून वापस लेने का बनायेंगे दबाव

यह रैली दिल्ली में कृषि कानूनों को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी और पूरे देश में फसलों की खरीद की मांग को लेकर दो महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में की जा रही है। उल्लेखनीय है कि किसान समर्थक संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने 23 जनवरी से 26 जनवरी तक राज्यों में राजभवन के समक्ष सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। इसी के तहत महाराष्ट्र के करीब 100 संगठनों ने 12 जनवरी को मुंबई में हुई बैठक में संयुक्त शेतकारी कामगार मोर्चा का गठन किया।