train
File Photo

Loading

मुंबई.बुधवार को चक्रवाती तूफान की वजह से मुंबई आने-जाने वाली स्पेशल गाड़ियों पर असर पड़ा.मुंबई पर तूफान के प्रभाव को देखते हुए आने वाली कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया,तो जाने वाली ट्रेनों को रिशेड्यूल करना पड़ा.कोंकण रेलवे के रास्ते मुंबई की ओर आने वाली गाड़ियों का मार्ग डायवर्ट कर दिया गया.

तिरुवनंतपुरम-एलटीटी स्पेशल ट्रेन को मानगांव-पनवेल की जगह मिरज-पुणे-कल्याण मार्ग से डायवर्ट किया गया. इसी तरह उत्तर भारत की तरफ से बुधवार को दोपहर बाद तक मुंबई  आने वाली गाड़ियों को बीच रास्ते में ही रोका गया.तूफान की गति कम होने के बाद उन्हें देर शाम तक लाया गया.बुधवार को दिन में मुंबई से छूटने वाली एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल,एलटीटी-तिरुवनंतपुरम स्पेशल,एलटीटी-दरभंगा स्पेशल,एलटीटी-वाराणसी स्पेशल,सीएसएमटी-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेनों को रिशेड्यूल कर देर शाम को रवाना किया गया. तूफान की वजह से पश्चिम रेलवे पर ट्रेनों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा आने की खबर नहीं मिली. लॉकडाउन के चलते लोकल और अन्य नियमित यात्री ट्रेनें बंद होने से तूफान का असर नहीं दिखा.